फिल्मों के अलावा समांथा प्रभु वेब सीरीज में भी हाथ आजमा चुकी हैं. इनमें से सबसे चर्चिच वेब सीरीज का नाम 'द फैमिली मैन 2' है.
इस वेब सीरीज में समांथा ने राजी का रोल निभाया था.
इसमें एक्ट्रेस ने टॉपलेस होकर इतना ज्यादा इंटीमेट सीन दिया था कि इस सीन के चर्चे अब भी होते हैं.
समांथा को अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 'पुष्पा' में आइटम सॉन्ग 'ऊं अंटावा' से फेम मिला था. सामंथा का यह आइटम नंबर दुनियाभर में मशहूर हुआ है.
समांथा ने शादी के 4 साल बाद नागा चैतन्य से साल 2021 में तलाक लिया.
Samantha Prabhu Birthday: समांथा प्रभु (Samantha Prabhu) 28 अप्रैल को 35वां जन्मदिन मना रही हैं.
इस खास मौके पर हम आपको समांथा प्रभु के उस बोल्ड सीन के बारे में बताएंगे जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
ये सीन इतना ज्यादा हॉट और बोल्ड था कि देखने वालों के भी पसीने छूट गए थे.